Vivo X300 Pro 5G: Vivo ने अपनी X सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo X300 Pro 5G लॉन्च किया है। यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है

जो Slim डिजाइन, स्मूथ स्मार्टफोन वर्किंग और दमदार कैमरा क्वालिटी चाहते हैं। यह phone flagship segment में आता है।
Vivo X300 Pro 5G में क्या क्या फीचर्स रहने वाले हैं यह आप इस Article के माध्यम से जानेंगे।
Vivo X300 Pro 5G का Display
इस में Social media Browsing के लिए 6.78″ की AMOLED डिस्प्ले दी गई है है। इसमें 130Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 452 PPI निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Vivo X300 Pro 5G का Performance
इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह Android 16 और OriginOS 6 पर बेस्ड है। इसमें चिपसेट Mediatek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। Vivo के इस डिवाइस में 16 GB RAM और 512 GB ROM का ऑप्शन मिलता है।
Vivo X300 Pro 5G कैमरा
Vivo के इस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा Setup दिया गया है। जिसमें 50 MP का Primary Sensor, 50 MP Ultra Wide, 200MP का तीसरा कैमरा और 50 MP का Selfie कैमर दिया गया है। ये 4K वीडियो Recording को सपोर्ट करता है। जो लोग blogging और video creating का शौक रखते हैं उन के लिए ये एक best option है।
Vivo X300 Pro 5G Build Quality व विशेषताएँ
यह dual sim smartphone है। इस फोन में आपको Bluetooth , Wifi, 5G connectivity, Fingerprint Sensor, GPS, E compass जैसी Quality मिलती है।
Vivo X300 Pro 5G Battery व Charging
Vivo X300 Pro 5G में 6500 mAh की बैटरी दी गई है। जो 90 W Flash Charge को Support करती है। इसमें AI Charging Protection और Smart Charging Module भी दिया गया है।
Vivo X300 Pro 5G का Price
अभी यह लॉन्च नहीं हुआ है – 2 दिसंबर 2025 को 12:00 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा। इसके कीमत लगभग 99,999 रुपए के आसपास हो सकती है हालांकि अभी यह तय नहीं है। लांच होने के बाद इसकी सटीक कीमत का पता लगेगा।