युवाओं के लिए Oppo ने सस्ते कीमत में लॉन्च किया 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जानिए कीमत

Oppo का यह मॉडल प्रीमियम डिजाइन, फास्ट परफॉर्मेंस और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4 सितंबर 2025 को लॉन्च हुआ था। यह एक शानदार मिड‑रेंज विकल्प है।

Multitasker के लिए भी यह एक जबरदस्त Option है। आइए Oppo Reno 14 FS 5G के Features पर एक नजर डालें –

Oppo Reno 14 FS 5G का Design और Display 

Oppo के इस मॉडल में 6.57 इंच FHD+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080*2372 Pixel और HDR10+ दिया गया है। स्क्रीन हार्डवेयर की बात करे तो इसका Dimension 158.12 * 74.97 * 7.74mm है। यह काफी Slim है और इसका वेट 180g हैं। इसमें Dust और Water Production के लिए IP 52 Rating दिया गया है। 

Oppo Reno 14 FS 5G की Performance 

इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह Color OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

Oppo Reno 14 FS 5G की Storage 

Oppo के इस मॉडल की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB की RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है। Memory बढ़ाने के लिए इसमें SD कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया गया है।

Oppo Reno 14 FS 5G का कैमरा 

Oppo Reno 14 FS 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें Main कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का आता है। इसमें सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 14 FS 5G की Battery और Charging 

इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 45W Super फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 30 मिनट में 98‑100% चार्ज कर देता है। 

Oppo Reno 14 FS 5G के अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi‑Fi , Bluetooth, NFC, GPS, इत्यादि दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट, face unlock जैसे सेंसर आते है।

Scroll to Top